
सन्तोषसिंह नेगी / हरिद्वार से आम आदमी पार्टी मेयर प्रत्याशी हेमा भंडारी ने बृहस्पतिवार को चुनाव कार्यालय का उदघाटन जवालापुर तहसील के पास किया गया। जिसका उद्घाटन एक समाज सेविका श्रीमति संतोष दिलवारी द्वारा किया गया। इस उदघाटन में आम आदमी समर्थकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ जनता के लोगो ने अपने विचार रखे कि श्रीमती हेमा भंडारी को मेयर प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने अपना प्रभाव मजबूत बनाया। एक समाज सेविका की तरह हेमा भण्डारी ने समाज में जिस प्रकार अपना योगदान दिया उसी प्रकार उम्मीद है कि हरिद्वार की मेयर बनने के बाद आम जनता की परेशानियों के लिए सोचेगी।
मेयर प्रत्याशी हेमा भण्डारी ने जनता को बताया अगर जनता उन्हें सेवा का मौका देंगे तो वह निगम छेत्र की सारी समस्याओं जैसे रोजगार, शिक्षा, पानी, सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और गंदे नाले जो गंगा में गिर रहे है सभी की समस्याओं से निजात दिलवायेगी। दिल्ली की तरह फ्री मोहल्ला क्लिनिक खुलवाकर गरीबो की सुविधाओं का ध्यान रखेंगी।
उदघाटन के बाद कार्यकर्ताओ के साथ रामनगर छेत्र से होते हुए अवधूत मंडल मार्किट, सुभाष नगर में जन संपर्क किया। सभी का मानना है कि सभी को मौका दिया इस बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देंगे। चलेगी झाड़ू उड़ेगी धूल, न रहेगा पंजा न रहेगा फूल। जनता बदलाव चाहती है भाजपा कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता दुखी है इस बार आम आदमी पार्टी हरिद्वार मेयर पर अपना कब्जा जमायेगी ।
इस अवसर पर प्रवीण सिंह, अनिल सती, पवन कुमार धीमान, शिशुपाल सिंह नेगी, संजीव चौहान, साइन आसरक, ब्रह्म पाल सिंह, सुगंधा वर्मा, प्रमोद वर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, हरि सिंह, राजवीर सिंह, मंजू चावला, सुनीता चावला, नीलम, अंजू, प्रतीक्षा शर्मा, अर्जुन सिंह, रणधीर सिंह, शाइन अशरफ एडवोकेट सुल्तान अकरम संजीव चौहान महापात्र आदि मौजूद थे
मेयर प्रत्याशी हेमा भण्डारी ने जनता को बताया अगर जनता उन्हें सेवा का मौका देंगे तो वह निगम छेत्र की सारी समस्याओं जैसे रोजगार, शिक्षा, पानी, सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और गंदे नाले जो गंगा में गिर रहे है सभी की समस्याओं से निजात दिलवायेगी। दिल्ली की तरह फ्री मोहल्ला क्लिनिक खुलवाकर गरीबो की सुविधाओं का ध्यान रखेंगी।
उदघाटन के बाद कार्यकर्ताओ के साथ रामनगर छेत्र से होते हुए अवधूत मंडल मार्किट, सुभाष नगर में जन संपर्क किया। सभी का मानना है कि सभी को मौका दिया इस बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देंगे। चलेगी झाड़ू उड़ेगी धूल, न रहेगा पंजा न रहेगा फूल। जनता बदलाव चाहती है भाजपा कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता दुखी है इस बार आम आदमी पार्टी हरिद्वार मेयर पर अपना कब्जा जमायेगी ।
इस अवसर पर प्रवीण सिंह, अनिल सती, पवन कुमार धीमान, शिशुपाल सिंह नेगी, संजीव चौहान, साइन आसरक, ब्रह्म पाल सिंह, सुगंधा वर्मा, प्रमोद वर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, हरि सिंह, राजवीर सिंह, मंजू चावला, सुनीता चावला, नीलम, अंजू, प्रतीक्षा शर्मा, अर्जुन सिंह, रणधीर सिंह, शाइन अशरफ एडवोकेट सुल्तान अकरम संजीव चौहान महापात्र आदि मौजूद थे