भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अब खत्म हुयी. भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने खाते में कर किया. एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय टीम ने अपना पूरा खेल ही बदल डाला और धमाकेदार वापसी कर सीरीज अपने नाम कर ली.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 426 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने कुल 46 चौके लगाए. सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन का रहा. स्टीव स्मिथ ने 313 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े. उनके बल्ले से कुल 36 चौके और एक छक्का निकला. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन का रहा.
ऋषभ ने 3 मैचों की 5 पारियों में कुल 274 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन का रहा. इस दौरान पंत ने 2 अर्धशतक भी जड़े. चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर हैं. पुजारा ने 271 रन बनाए. उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े.
तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 268 रन बनाए. उन्होंने एक शतक भी जड़ा. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और तीन छक्के निकले. रहाणे का सीरीज में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन का रहा.