भारतीय बाजार में सेगमेंट स्मार्टफोन की अगर बात करें तो यंहा सैमसग ,ऐपल और वन प्लस जैसी कंम्पनी ने 88 फीसदी तक कब्जा जमा रखा है। हालांकी प्रीमियम सेग्मेंट में ताजा डेटा के मुताबिक वन प्लस ने 2018 की दूसरी तिमाही में प्रीमियम सेग्मेंट में सैमसंग और ऐपल को पीछे छोड़ दिया है। शेयर बाजार की हम बात करें तो वन प्लस ने 40% मार्केट पर कब्जा जमाया है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब टेक्नॉलॉजी मार्केट रिसर्च के मुताबिक 2018 की दूसरी तिमाही में सैमसंग और ऐपल को पीछे छोड़ने की वजह से कंपनी ने OnePlus 6 हाल ही में लॉन्च किया। वन प्लस के लिए भारत मुख्य बाजार है और इस कंपनी के ग्लोबल रेवेन्यू का लगभग का तिहाई हिस्सा भारत से ही मिलता है। OnePlus के बाद दूसरे नंबर पर प्रीमियम सेग्मेंटम में 34 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सैमसंग है जबकि तीसरे नंबर पर ऐपल है। iPhone X की वजह से पिछली तिमाही में इस सेग्मेंट में ऐपल का मार्केट शेयर 14 फीसदी रहा।