इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को लगता है कि मौजूदा भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में विविधता और गहराई है। जो कि इंग्लैंड का दौरा करने वाली पिछली टीमों में कभी दिखाई नहीं दी। कुक ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी विभाग में अच्छी विविधता वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी की गहराई को मजबूत किया है।साथ ही उन्होने कहा की पिछले 10 वर्षो में जब से मैं भारत के खिलाफ खेल रहा हूं तब से कभी भी उनके पास पांच या छह अलग तरह के तेज गेंदबाज नहीं थे। ये वो अंतर है जिसे मैंने महसूस किया है लेकिन हम अगले छह हफ्तों में इसे देख लेंगे। इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम का भी चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन कुक ने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा का बचाव किया….. और कहा है कि वे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगें अच्छे खिलाड़ियों के साथ फॉर्म मायने नहीं रखता। वे इसलिए अच्छे खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने एक निरंतर समय पर रन बनाए हैं। यही वजह है कि भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है।