नितिन उपाध्याय/रवि.. हाल ही में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाक के सैन्य प्रमुख बजावा को गले लगाकर पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिध्दू ने एक बड़ी आफत मोल ले ली है। पाक के सैन्य प्रमुख को गले लगाना नवजोत सिध्दू के लिए इतना भारी प़ड़ गया कि देश के राजनीतिज्ञों ने इसकी चौतरफा आलोचना कर ड़ाली, हालांकि नवजोत सिध्दू के बचाव में पाक के नए पीएम और नवजोत सिध्दू के दोस्त इमरान खान अब सामने आए है उन्होंने कहा कि भारत को सिध्दू की आलोचना बंद कर देनी चाहिए।
इस पर पंजाब के सीएम की भी नवजोत सिंह सिध्दू तीखी आलोचना झेल चुके है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपने मंत्री सिध्दू पर निशाना साध चुके हैं. सिध्दू ने पाकिस्तान जाने को लेकर सफाई भी दी है, लेकिन फिर भी बीजेपी समेत अन्य पार्टियां उन पर निशाना साध रही हैं. इस दौरे को लेकर पार्टी के अंदर भी उनकी आलोचना हो रही है।
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिध्दू को शांतिदूत करार दिया है. उन्होंने कहा कि सिध्दू के पाकिस्तान आने पर उनकी आलोचना करने वाले शांति के पक्ष में नही हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए. इमरान खान ने पाकिस्तान आने पर सिध्दू का शुक्रिया भी अदा किया है।
नवजोत के बचाव में बोलते हुए इमरान ने कहा कि जो नवजोत की आलोचना कर रहे है वो शांति के पक्ष में नहीं है। नवजोत पाक के लिए एक शांतिदूत था और नवजोत को पाक की जनता से अपार स्नेह भी मिला है।