भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो सैनिक सोमवार रात लद्दाख की गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ “हिंसक झडप” में शहीद हो गए, पिछले कुछ हफ्तों से दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ हैं। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य प्रतिनिधि तनाव को कम करने के लिए बैठक कर रहे हैं।
बयान में कहा गया है – “गाल्वन घाटी में डे-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान, कल रात एक हिंसक सामना हुआ, जिसमें एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए।
गौरतलब है कि जब से भारत ने चीन बार्डर के नजदीक सड़कों का जाल बिछाना शुरू किया है। मोदी सरकार ने 66 ऐसे सड़कों का जाल बिछाना शुरू किया है। चीन को यह हजम नहीं हो रहा है। भारत ने ईस्टर्न दौलत बेग ओल्डी पर एयरपोर्ट का भी निर्माण किया है जहां पर कुछ दिन पहले दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य जहाज ग्लोब मास्टर भी उतारा गया।
दौलत बेग ओल्डी सैन्य रुप से बहुत ही जरूरी है यह इतनी ऊंचाई पर स्थित है जहां से अक्साई चिन में चीन की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। साथ ही भारत के इस कदम से चीन की पाकिस्तान से होकर निकलने वाली रोड सीपेक को भी खतरा लग लग रहा है जिसके कारण चीन अक्रामक रुख दिखा रहा है।