ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ब्रॉड ने दी गाली,  ICC ने ठोक ड़ाला जुर्माना

नितिन उपाध्याय/रवि..पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में हार की कगार पर खड़ी इंग्लिश टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नांटिंघम टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट करने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रॉड ने कुछ अक्रामक तेवर में जश्न मनाया और इस दौरान कुछ अपशब्द कहते हुए पाया गए।

ब्रॉड पर ICC के ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ का उल्लंघन करने का आरोप है, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. घटना भारत की पहली पारी के दौरान 92वें ओवर की है।

इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रॉड को ICC ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ के आर्टिकल 2.1.7 के उल्लंघन करने और लेवल-1 का दोषी पाया गया है. ब्रॉड ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया और कुछ अपशब्द कहते हुए नजर आए। इसके बाद मैदानी अंपायर मैरिस इरास्मस, क्रिस गेफनी और तीसरे अंपायर अलीम डार ने ब्रॉड पर आरोप लगाए। इस इंग्लिश गेंदबाज ने भी अपने आरोप स्वीकार लिए है।

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में भारत शुरू से ही संघर्ष कर रहा था , लेकिन नांटिंघम टेस्ट में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को हार की कगार पर ला दिया है।

 

  

News Reporter
error: Content is protected !!