Indian Railways: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, 28 जनवरी 2022 तक ये 10 एक्सप्रेस और 9 पैसेंजर ट्रेन रहेंगी रद्द, रूट और समय में भी हुआ है बदलाव। भारतीय रेलवे नई पटरी बिछाने के कारण ये सभी ट्रेनों को रद्द किया और इन सभी के रूट में बदलाव किया है।
पूरे देश में कपाने वाली ठंड पड़ रही है ऐसे में घने कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। ऐसे में रोज़ाना कई ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है। वहीं, नई रेल सुरंग में बिछाई गई पटरी के एनआई वर्क के लिए शुक्रवार को बिहार के बरियारपुर-रतनपुर के बीच 7 घंटे का ब्लॉक देखने को मिला। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहीं तो कुछ ट्रेनों को भागलपुर से ही रद्द कर दिया गया। ये सिलसिला शनिवार यानि आज भी जारी रहेगा। हालांकि अभी प्री एनआई का काम चल रहा है। ऐसे में अब 24 जनवरी को एनआई वर्क शुरू होगा जो 28 जनवरी तक चलेगा।
एनआई वर्क के कारण ट्रेन सेवा और भी अस्त व्यस्त होने की आशंका है। इसकी वज़ह से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर चलाया जायेगा। शुक्रवार यानि आज10.25 से 2.25 बजे तक बिहार के जमालपुर-रतनपुर, मुंगेर-जमालपुर और रतनपुर-बरियारपुर के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इसके बाद तीन घंटे तक यानी 2.25 से शाम 5.25 तक बरियारपुर और रतनपुर के बीच ट्रैफिक ब्लॉक रहने की आशंका है।
जानिए कौन-कौन सी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गई है
24 जनवरी को ट्रेन संख्या 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ रद्द
25 जनवरी को ट्रेन संख्या 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ रद्द
23 से 27 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस रद्द
23 से 27 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13420 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस रद्द
24 से 28 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी रद्द
24 से 28 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी रद्द
24 से 28 जनवरी तक ट्रेन संख्या 15553 जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस रद्द
23 से 27 जनवरी तक ट्रेन संख्या 15554 भागलुपर-जयनगर एक्सप्रेस रद्द
24 से 26 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13242 राजेन्द्रनगर बांका इंटरसिटी रद्द
25 से 27 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13241 बांका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी रद्द
जानिए कौन-कौन सी पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई है
22 से 28 जनवरी तक जमालपुर-किउल पैसेंजर रद्द
22 से 28 जनवरी तक जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर रद्द
22 से 28 जनवरी तक जमालपुर-खगड़िया पैसेंजर रद्द
24 से 27 जनवरी तक साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर रद्द
25 से 28 जनवरी तक जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर रद्द
24 से 27 जनवरी तक जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर रद्द
24 से 28 जनवरी तक जमालपुर-तिलरथ जमालपुर पैसेंजर रद्द