आकाश रंजन: भारतीय रेलवे दुर्ग-अजमेर और दुर्ग-जम्मू तवी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेनों का संचालन 13 और 14 सितंबर से शुरू करेंगी।
त्योहारों का सीजन लगभग शुरू हो चुका है। इसलिए हर साल कि तरह इस साल भी रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। जिसमें से दो ट्रेनें आज से अपनी सुविधा देंगी। इससे उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो त्योहारों में अपने घर जाना चाहते हैं। रेलवे ने दुर्गापूजा, काली पूजा ,दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों को भीड़ भाड़ और परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए सुपरफास्ट स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।
जानिए टाइमिंग और रूट
दुर्ग-अजमेर और अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक विशेष ट्रेन
ट्रेन संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 13 सितंबर से शुरू होकर प्रत्येक सोमवार (सप्ताह में एक बार) चलेगी। ट्रेन संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग 14 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार (सप्ताह में एक बार) अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन 16.00 बजे दुर्ग से रवाना होगी। प्रत्येक सोमवार को रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, पहुंचेगी और दूसरे दिन कटनी होते हुए 6.45 बजे अपने अंतिम स्टेशन अजमेर पहुंचेंगी।
कुछ इसी प्रकार ट्रेन संख्या 08218-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल हर मंगलवार को 19.25 बजे अजमेर से चलेगी। पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा, तिल्दा नेवरा, रायपुर और दुर्ग 22.10 बजे पहुचेंगी। इस ट्रेन में 02-एसएलआरडी, 02-सामान्य, 11-स्लीपर, 03-एसी, 02 एसी सहित कुल 20 कोच उपलब्ध होंगे।
दुर्ग-जम्मू तवी साप्ताहिक सुपरफास्ट
ट्रेन संख्या 08549 दुर्ग-जम्मू तवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08550 जम्मू तवी-दुर्ग 16 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार (सप्ताह में एक बार) चलेगी।
दुर्ग-जम्मू तवी 12:15 बजे दुर्ग से रवाना होगी और अगले दिन रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर होते हुए जम्मू तवी पहुंचेगी. इसी तरह जम्मू तवी-दुर्ग और 06.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। वाया पेंड्रा रोड, बिलासपुर, भाटापारा और रायपुर।