सोनभद्र। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोनभद्र जिले में कई प्रमुख स्थानों पर चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से विशिष्ट स्टेडियम में तो पतंजलि योग समिति द्वारा रामलीला मैदान में योग किया गया। इस योग दिवस के मौके पर सांसद और विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने योग किया।
इस मौके पर सदर विधायक का कहना था कि योग के माध्यम से ही हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है इसलिए प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री सहित अन्य लोग भी इस कर रहे है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि अपने मन , मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग अनिवार्य है हम सभी को नियमित योग करना चाहिए तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। अधिकारियों को अपने व्यस्त समय मे से थोड़ा समय निकाल कर योग पर देना चाहिए ताकि सभी को कुछ न कुछ योग आता रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा के जिलाध्यक्ष शामिल हुए , इसके साथ ही नगर के महिला पुरुषों ने बढ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान योग शिक्षको द्वारा आठो प्राणायाम कराया गया। इस कार्यक्रम में शामिल सदर विधायक ने कहा कि योग शरीर को पूर्ण रूप से निरोग रखने का माध्यम है ।सभी को नियमित योग करना चाहिए।
जिला प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन तियरा स्टेडियम में किया गया था जिसमे सभी अधिकारियों ने भाग लिया । इस दौरान जिलाधिकारी का कहना था कि योग के करने से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ बना रहता है। इसलिए सभी को योग करना चाहिए और नियमित योग करने से ही आप अपने को स्वस्थ रख सकते है। योग को कुछ लोग कर कमर दर्द और अन्य कारणों से नही कर पाते इसलिए नियमित योग करना चाहिए। जिला प्रशासन में योग करने के लिए आए हुए योगियों का कहना है कि यह भारत की पुरानी संस्कृति रही जो विलुप्त हो चुकी थी सरकार ने उसे एक बार फिर से उठाने का प्रयास की है। पहले की अपेक्षा काफी हद तक लोग योग को अपने जीवन मे ढाल रहे है। योग आज के समय मे काफी जरूरी हो गया है जो लोग दवा के तरफ भाग रहे है उनके लिए योग काफी जरूरी है। इससे हर रोग का निदान हो सकता है। धीरे धीरे लोग इसे अपने जीवन मे ले रहे है एक दिन इसका लाभ निश्चित लोगो को मोलेगा।