सन्तोषसिंह नेगी/चमोली में बैलेंस फाॅर बेटर’ थीम के साथ जिले में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, समूहों द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को सामाजिक बराबरी देने पर बल दिया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला पंचायत सभागार में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा रमवती देवी तथा जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड पोखरी की आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सफलता पर आधारित पुस्तिका ‘‘सफलता की कहानी अपनी जुबानी’’ तथा डा0 शिव प्रसाद नैथानी की पुस्तक ‘‘गोपेश्वरः मण्डल ़क्षेत्र के इतिहास की देन’’ का विमोचन भी किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी की धर्म पत्नी श्रीमती चन्द्रा पांडे ने बेटियों को समर्पित ‘‘कोमल है कमजोर नही तू…शक्ति का नाम है नारी’’ कविता से सभी को भाव विभोर कर दिया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बेटा और बेटी दोनों को समान अवसर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेटी के बिना समाज अधूरा है। कहा कि आज महिलाऐं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रर्दशन के साथ हर क्षेत्र में आगे है। उन्होंने महिलाओं का सम्मान करने, बालक व बालिकाओं को समान शिक्षा देने, समाज में किसी भी प्रकार के भेदभाव न करने, उत्पीड़न व हिंसा रोकने, देहज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसे बुराईयों के प्रति लोगों जागरूक करने की बात कही। उन्होंने बच्चों की परवरिश में बेटा व बेटी दोनों को समान दर्जा देते हुए बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही।
मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने अन्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरूष और महिला एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं का सम्मान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज महिलाऐं बेहतर शिक्षा हासिल कर हर क्षेत्र में आगे बढ रही है। उन्होंने समाज में बेटा और बेटी दोंनों को शिक्षा के समान अवसर देने की बात कही।
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान विकासखण्ड पोखरी की आंनगबाडी कार्यकत्री अभिलाषा व थराली की दीपा देवी तथा आशा कार्यकत्री नीमा देवी को वाॅटर प्यूरीफायर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही शिक्षा, खेल, न्यायिक सेवा, प्रशासनिक सेवा, हस्तशिल्प, दुग्ध आदि क्षेत्रों में सफल महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी की पहल पर इस बार अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों की माताओं के सम्मान में अधिकारियों को फोटोफ्रेम दिये गये। वही जिले के अति कुपोषित बच्चे फैजल, अमित और शिवम् को ड्राईफ्रूटस तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराये गये। अन्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी ने आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सभी को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, एसडीएम बुसरा अंसारी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण, डीपीआरओ हरीश आर्या सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री व भारी संख्या में महिलाऐं मौजूद थी।