संतोष नेगी। चमोली में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा गोपेश्वर स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण किया गया। जहाँ विगत कई समय से रह रहे सात वृद्ध व्यक्तियों गंगा सिंह, हयात सिंह, जहीर खान, नारायण सिंह,बलवंत सिंह, नारायण सिंह तथा बलवंत सिंह से वार्ता कर उनके परिजनों, खाने, वस्त्रो तथा मेडिकल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई।
वृद्धजनों द्वारा विस्तार से अपने बारे में बताया गया। जिसके पश्चात सभी सात वृद्धजनों को एक ट्रैक सूट एक कम्बल, एक मिठाई का पैकेट तथा एक पंतजलि की किट जिसमे उनकी दैनिक जरूरत का सामान टूथपेस्ट, टूथब्रश, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, तेल, क्रीम, कंघी, साबुनदानी रख कर वितरित किया गया।
जिसके पश्चात वृद्धाश्रम के आवास व कार्यालय का निरीक्षण किया गया। वृद्धजनों ने कहा कि हम गरीब व वृद्ध व्यक्तियों की सुध लेने वाला कोई तो है पुलिस अधीक्षक का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक हरबंश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार , थानाध्यक्ष कुन्दन सिंह आदि मौजूद थे।
#जनपद_चमोली_पुलिस#उत्तराखंड_पुलिस
पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा #वृद्धाश्रम_गोपेश्वर का भ्रमण कर #वृद्धजनों_की_ली_कुशलता, #वितरित_किये_जरूरी_सामान, वृद्धजनों ने कहा गरीब, असहाय व बृद्ध व्यक्तियों की सुध लेने वाला कोई तो है तथा पुलिस का आभार प्रकट किया। pic.twitter.com/fQcNxr3REP— chamoli police (@chamolipolice) August 26, 2018
appreciable work by tripti bhatt..