पिछले कुछ दिनों से जालौन में ऐसे कई मामले सामने आये जिसमे ग्रामीण जन सरकर से मिलने वाली सहायता से लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे. जिसके मद्देनज़र नोडल अधिकारी धीरज साहू ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनचौपाल का आयोजन किया।
जनचौपाल लगाकर नोडल अधिकारी धीरज साहू ने सभी ग्रामीणों की समस्याये सुनी गई और कई जरुरी जानकारी ली. इस आयोजन के दौरान सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इसके साथ ही शौचालय, विधवा व वृद्धा पेंशन सहित सरकार की तमाम योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में ग्रामीणों को नोडल अधिकारी ने अवगत कराया।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को मिले आवास, शौचालय इत्यादि का भौतिक सत्यापन किया। आपको बता दें कि जालौन जिले में ये जनचौपाल कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम बौहरा में लगाई गई.