जितेंद्र सोनी
जालौन: नए वर्ष में तहसीलदार ने गरीब छात्रा को उपहार दिया। दरअसल नौवीं कक्षा की छात्रा शिल्पी को तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने साईकिल दी. नौवीं कक्षा की छात्रा शिल्पी10 किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय आती थी. तहसीलदार को जब इस बात की जानकारी मिली तब उन्होंने छात्रा को नये साल के उपलक्ष्य में साईकिल उपहार में दी.
छात्रा को साईकिल व मिष्ठान देकर तहसीलदार ने उसका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही तहसीलदार ने छात्रा को अपनी गाड़ी में बैठाकर आईएएस व आइपीएस बनने के लिए प्रेरित किया। तहसीलदार पढ़ेगी बेटी-बढ़ेगी बेटी अभियान को साकार कर रहे हैं. ये मामला कोंच तहसील परिसर का है.