पवन पांडेय गोरखपुर।बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज गोरखपुर में विश्व मामलों कि भारतीय परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग द्वारा “जम्मू कश्मीर का बदलता सुरक्षा परिदृश्य एवं भारत पाकिस्तान संबंध विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिशरण प्रति कुलपति दी द उ गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर थे, विशिष्ट अतिथि प्रो हर्ष सिन्हा थे। मुख्य वक्ता डॉ विश्वास चौहानथे,विशिष्ट वक्ता प्रो विनोद सिंह थे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिशरण ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितनी बेहतर आर्थिक स्थिति हमारे देश की होगी उतनी ही शक्ति के साथ हम अपने सामने उपस्थित सभी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया की जम्मू कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में उत्पन्न समस्याओं के कारणों पर चर्चा की उन्होंने यह भी बताया कि अनुच्छेद 370 के समाप्त हो जाने पर जिहादी सोच रखने वाले पाकिस्तान के ऊपर वैश्विक कूटनीतिक दबाव बनाकर उसके छ्द्म युद्ध को रोका जा सकता है ।मुख्य वक्ता डॉ विश्वास चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा की देश की सुरक्षा के लिए उसके नागरिक अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं उन्होंने शोध केन्द्रों की स्थापना करने पर बल दिया।
विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35a के हटने से जम्मू कश्मीर के सामाजिक और राजनीतिक स्थिति में बदलाव होंगे । इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नित्यानंद ने स्वागत भाषण में देश के कोने कोने से आए विद्वतजन एवं प्रतिभागियों के साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । संगोष्ठी के विषय की रूपरेखा संगोष्ठी के सचिव डॉ करुणेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक जनाब कमाल जावेद ने किया ।डॉ सुनील कुमार प्रसाद ने ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ करुणेंद्र सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र के पश्चात तकनीकी सत्र का संचालन किया गया जिसमें लगभग दर्जनभर शोध पत्रों का वाचन किया गया। इस अवसर पर डॉभगवान सिंह,महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राकेश प्रताप सिंह ,रवि शंकर पाण्डेय, अमित कुमार तिवारी ,डॉ संजीत कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉश्रीराम यादव ,डॉ विशाल रंजन त्रिपाठी, नम्रता प्रसाद, डॉ दीपमाला यादव, डॉ रूपम शर्मा ,हिमांशु त्रिपाठी, कालेज के कर्मचारी गण एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।यह जानकारी मीडिया प्रभारी रविशंकर पाण्डेय ने दी