अनंतनाग में 4 आतंकियों को उतारा मौत के घाट, एक जवान शहीद, इंटरनेट सेवा ठप

नितिन उपाध्याय/रवि..दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में अॉपरेशन अॉलआउट फिर से शुरू हो गया खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना को पता चला कि अनंतनाग में आतंकवादी छिपे हुए है तभी सुरक्षाबलों ने इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

शुक्रवार सुबह से ही आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें 4 आतंकी शहीद हो गये और एक जवान शहीद हो गया।हालांकि इस मुठभेड़ में एक स्थानीय नागरिक भी मारा गया है।इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव भी कर दिया गया।जिसके बाद से कई जिलों की इंटरनेट सेवाएं ठप्प कर दी गयी है।

सुरक्षाबलों को देर रात से ही आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी तभी से इस इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी गयी थी।जिस जगह यह मुठभेड़ हुई वहां पर स्थानीय नागरिक काफी इकट्ठा हो गये थे जिसके बाद से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी।वहीं दूसरी ओर पुलवामा में भी स्कूली छात्रों ने CRPF और स्थानीय पुलिस पर पथराव कर दिया गया था।मारे गए आतंकवादियों में पुलवामा का माजिद, श्रीनगर का दाऊद और भिजबिहारा का आदिल भी शामिल है बताया जा रहा है कि माजिद समीर टाइगर का सबसे करीबियों में से एक था।

आपको बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए रमजान के पवित्र माह के बाद जम्मू कश्मीर की गठबंधन वाली पीडीपी और बीजेपी की सरकार भी गिर गयी।रमजान के पवित्र माह में लगातार हो रहे सीजफायर को रोकने के लिए सेना अॉपरेश अॉलआउट चला रखा है।भारतीय सुरक्षाबल 200 आतंकियों के अलावा अपने 3000 मददगारों पर भी नजरें बनाए हुए है।इन दिनों कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है।  

 

News Reporter
error: Content is protected !!