झाँसी किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का जंग शुरू- आरडी फौजी
जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष आरडी फौजी के नेतृत्व में जोरदार जन विरोधी नीतियों एवं कृषि विधेयकों के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांधी पार्क में इकट्ठे हुए इसके बाद गगनभेदी नारों के साथ चलते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांगे की की गई जो इस प्रकार से हैं
केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून नई शिक्षा नीति की खामियां प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के विरुद्ध ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया गया l
एक स्वतंत्र लोकतंत्र में जनता की आवाज की इस प्रकार की अनदेखी अच्छी नहीं है सरकार द्वारा गरीबों और किसानों के प्रति जो नजरिया दिख रहा है वह कृषि विधेयकों को ले करके इतनी हठधर्मिता ठीक नहीं है जब किसान आंदोलन कर रहे कृषि विधेयकों के खिलाफ तो सरकार को इसकी अनदेखी नहीं करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में लोगों का जनतंत्र से भरोसा उठ जाएगा l नई कृषि नीति किसान विरोधी है कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाली है कॉन्ट्रैक्ट खेती किसान को गुलाम बनाने वाली है यह कृषि नीति किसान और उससे जुड़े सभी लोगों को गुलामी की तरफ ले जाने वाली है और आम आदमी को भी नुकसान पहुंचाने वाली है ऐसी कृषि नीति को तुरंत रद्द किया जाए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्ति यों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों उद्योग पतियों को कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है इससे देश की अपूरणीय क्षति होगी इसे तत्काल रोका जाए पेट्रोल डीजल पर लगाए हुए टैक्स को केंद्र और राज्य सरकार कम करें जिससे पेट्रोल डीजल सस्ता हो सके और महंगाई पर लगाम लग सके नहीं तो आने वाले समय में अमीर लोग और अमीर होते जाएंगे और गरीब लोग और गरीब होते चले जाएंगे सभी बातें वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहीं l
मौके पर उपस्थित रहे कालीचरण कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी
श्रीमती प्रेमवती प्रदेश सचिव आर डी फौजी, सबा खान जिला प्रभारी मीना गुप्ता भगवती उमाश्रीवास्तव ,क्रांति वर्मा ,साधना सोनी ,गंगा गोष्ट, आशा लता, पूनम, सिमरन बाल्मीकि ,मिथिला कुशवाहा ,पीडी कुशवाहा, करण कुशवाहा ,हीरालाल, गोटी राम ,कैलाश नारायण हरि मोहन ,हरभजन ,सिंबू, मातादीन फौजी ,जनक सिंह फौजी, प्रकाश बिरला ,श्रीमती हेमलता बुंदेलखंड प्रभारी ,महेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष,प्रियांशु ,शिखा कनौजिया, हरि नारायण श्रीवास्तव ,नीतू ,ज्योति ,नृपेंद्र आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया l