प्राथमिक विद्यालय नैल सिदेली में छात्रा संख्या कम होने से बन्द होने की आशंका व्यक्त कर ग्रामीणों ने कहा अगर स्कूल बन्द होता है तो गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित रहे जाएंगे इस पर मुख्यकोषाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत है, प्रत्येक बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है उन्होंने कहा सरकार का गांव -गांव तक जाने का उदेश्य हर गरीब परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके वहीं उन्होंनेे प्राथमिक विद्यालय दुबियाणा का निरीक्षण भी किया। उसके बाद बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया व व्यवस्थाओंं का जायजा लिया। जो भी खामियाँ है प्रधानाध्यापक को सुधारने का निर्देश दिया ।
आंगनबाड़ी में किचन ने होने पर ग्राम प्रधान को फटकार लगाई और तुरंत किचन की व्यवस्था के निर्देश दिये। वहीं उन्होंनेे कहा दस सालों से जो काम अधूरा है और पंचायत भवन की जांच होने के बाद कार्य निर्माण शुरू होगा।
समाज कल्याण द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओ व कृषि विभाग ,सिंचाई, ग्राम पंचायतों व सरकार द्वारा चलाई जा रही सूक्ष्म लघु उध्यम नीति पलायन रोकने स्वरोजगार को प्रोत्साहन पर विस्तार से चर्चा कियी गयी । इस अवसर पर उपकोषाधिकारी गिरीश थपलियाल ग्राम विकास सहायक प्रदीप असवाल, राजस्व विभाग से मनोज बर्त्वाल ग्राम प्रधान दीपा देवी, वीरेंद्र सिंह, बचनसिंह, मुकेशसिंह ,आशीष नेगी बादरसिंह ,सोबतसिंह आदि मौजूद थे।