रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी
झाँसी स्टेशन द्वारा कूली व ऑटो चालकों को इकट्ठा कर सम्मेलन लिया गया जिसमें गणतंत्र दिवस सुरक्षा व्यवस्था हेतु जरूरी बातें/सावधानियां समझाई गयीं। सभी को बताया गया कि आपको अपना कार्य करने के अतिरिक्त अपने आंख-कान खुले रखने हैं, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर रखनी है, यात्रियों के साथ सहयोगी भावना रखनी है.
भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना बचाव/यातायात/रेलवे संबंधी दिशा निर्देशों का भली-भांति पालन करना है। साथ ही साथ अतिथि देवो भवः का पाठ पढ़ाते हुए रेलवे सेक्यूरिटी हेल्प लाइन टोल फ़्री नम्बर-182 के उपयोगों को भी समझाया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, उ.नि रविन्द्र सिंह राजावत, स.उ.नि S.P. कुशवाहा व RPF/GRP स्टाफ मौजूद रहे।