रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी
झाँसी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलाम गौस खान मानव समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में भव्य अमन यात्रा निकाली गई। संस्था के अंदर ओरछा गेट स्थित प्रदेश कार्यालय से शुरू हुई यह यात्रा बाहर ओरछा गेट, कपूर टेकरी, खुशीपुरा होती हुई गोविंद चौराहे पर पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद यह यात्रा सैयर गेट से होती हुई गुलाम गौस खान चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई, जहां गुलाम गौस खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संस्था के संस्थापक रिजवान राइन के नेतृत्व में निकली इस अमन यात्रा में नौजवान हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।
इसके अलावा महारानी लक्ष्मीबाई, गुलाम गौस खान के स्वरूप, चारों धर्मों की झांकियां एवं गुलाम गौस खान की कड़क बिजली की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।