रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी
झाँसी: आजाद हिंद फौज का गठन करने वाले तथा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर युवाओं को ब्रितानिया हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई में प्रेरणा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती आज हर्षोल्लास से मनाई गई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में परंपरागत रूप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
नेहरू युवा केंद्र से निकाली गई इस शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने किया। राष्ट्र भावना से ओतप्रोत गीतों के बीच निकली शोभायात्रा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तमाम स्वरूप शामिल थे।
नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करती हुई शोभायात्रा वापस नेहरू युवा केंद्र पर आकर समाप्त हुई, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, पार्षद सुनील नैनवानी, समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन गेड़ा आदि सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।