रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी
झाँसी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रभक्त संगठन एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के साथ विशाल वाहन रैली के रूप में भगवा जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। यह भगवा जागरण यात्रा मुक्ता काशी मंच से प्रारंभ होकर मिनर्वा चौराहे होते हुए कचहरी चौराहा, इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, बीकेडी चौराहा से जीवन शाह तिराहा होते हुए मुक्ताकाश मंच पर संघ के झांसी मंडल के विभाग प्रचारक अजय जी के संबोधन के साथ समाप्त हुई, भगवा जागरण यात्रा में हजारों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं और नगर वासियों के साथ भाजपा सदर विधायक रवि शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया, आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख जयपाल सिंह, राजू बुक सेलर, डॉ० पवन गौतम, राजीव गर्ग, राम नरवरिया, पुरकेष अमरया, पूर्व उपसभापति अनिल सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस बाइक रैली के दौरान माहौल जय श्री राम के नारों से गरमा उठा, रैली के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की।
अपने संबोधन में अजय ने कहा हम सभी को राम मंदिर निर्माण का मौका बहुत सारे कार्यकर्ताओं के बलिदानों के बाद मिला है हम सभी का कर्तव्य है राम मंदिर निर्माण में अपना कुछ ना कुछ योगदान अवश्य दें हम अपने खर्चों को काटकर अयोध्या में राम मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए संकल्प लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें साथ ही उन्होंने बताया आज दोपहर 3:00 बजे लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से पैदल भगवा जागरण यात्रा प्रारंभ की जाएगी जिसमें जिले और आसपास के साधु-संतों सहित भारी संख्या में राम भक्त हिस्सा लेंगे। संघ के महानगर प्रचार प्रमुख जयपाल सिंह ने कहा आज भगवा जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों को जागृत करना था सभी लोग राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें यह यात्रा लोगों की अंतरात्मा को जागृत करें जिससे राम मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा सके।
अंचल अड़जरिया ने बताया बाइक रैली के माध्यम से भगवा जागरण यात्रा का आयोजन किया गया, जिससे राम मंदिर निर्माण के साथ देश में रामराज्य का भी निर्माण हो सके। हमारा उद्देश्य है राम मंदिर निर्माण के लिए देश का हर हिंदू कम से कम एक ईंट का योगदान करें एवं जो लोग स्वेच्छापूर्वक जो भी दान करना चाहते हैं वह अवश्य संकल्पित होकर मंदिर निर्माण में सहयोग करें पूरी सनातन संस्कृति के लिए यह राम मंदिर विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनने जा रहा है।