विवेक राजपूत झाँसी। प्रगति रथ संस्था सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से पिछले 54 दिनों से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य लोगो मे सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना और सड़क हादसों में कमी लाना है। इस अभियान के तहत आज बस स्टैंड पर टी.एस.आई. अमरनाथ जी के साथ बसों व निजी वाहनों पर स्टीकर व पोस्टर चिपकाए गये ताकि सड़क सुरक्षा का सन्देश झाँसी ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों व गांवों में भी पहुचे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिले। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके।
जानकारी हेतु पेम्फलेट भी बांटे गए व लोगों को समझाया गया कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाएं। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का सही ढंग से पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें और तेज गति से वाहन ना चलाएं।
इस कार्यक्रम में प्रगति रथ संस्था के अध्यक्ष श्री विजय चौहन, सचिव डॉ. संध्या चौहान, मनीषा मिश्रा, जरीना खातून, टोनी मर्फी, विनोद कुमार, एन सी सी कैडेट जितिन कनोजिया, एम एस डबल्यू विद्यार्थी बॉबी , रंजीत सिंह, धीरज कुमार, आदि संस्था के सारथी उपस्थित रहे।