रिपोर्ट – विवेक राजपूत झाँसी
झाँसी में आज प्रगति रथ समाज सेवी संस्था द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए हाजी पेट्रोल पंप के पास, डोंगरी रोड, पर स्थित सहरिया झुग्गी बस्ती में दैनिक जागरण के संपादक श्री सुरेंद्र सिंह जी के कर कमलों द्वारा 100 कम्बल वितरित किये गए।
इस तरह की गरीब बेवस के लिए प्रगति रथ संस्था हमेशा कार्य करती रही है और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेती है।
इस कार्यक्रम में प्रगति रथ से डा. संध्या चौहान, विजय चौहान, रजनीश देव शर्मा, जरीना ख़ातून, प्रमोद कुमार, टोनी मर्फी, प्रमोद कुमार, आदि उपस्थित रहे।