रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी
झांसी : श्रीसाईं कृपा मंदिर से सब को सुखी बनाने धूमधाम से साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई .गाजे बाजे व नाचते गाते भक्तो के बीच पालकी यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गंदी घर का टपरा , सराफा बाजार, मानिक चौक ,मलीनो का तिराहा, बड़ा बाजार, मुरली मनोहर मंदिर से होकर वापस भी विसाती बाजार के रास्ते गोला कुआं होते हुए मंदिर परिसर पर समाप्त हुई.साई बाबा की पालकी यात्रा की शोभा देखते बन रही थी.
मुरली मनोहर मंदिर पर बसंत बसंत गोल मारकर नगर धर्माचार्य ने व बड़ा बाजार में राहुल कंचन, गोपाल चौरसिया व मानिक चौक में धर्मेंद्र पाखरे, अजय यादव, आनंद चौकसी ने भव्य स्वागत किया .रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने बाबा की आरती व आशीर्वाद प्राप्त किया .प्रातः काल बाबा का शृंगार आरती पूजन व शाम को महा आरती व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम के महा आरती पंडित राम कुमार शर्मा ने की .
यात्रा का संचालन सुशील शास्त्री ने किया हुआ. यात्रा में पंडित प्रमोद कुमार शर्मा, श्याम कुमार शर्मा, नरेश शर्मा, पियूष रावत, विवेक शर्मा ,पियूष रावत ,अनुराग तिवारी, अभिषेक तिवारी ,कुसुम शर्मा ,आराधना शर्मा, मंजू गुप्ता, प्रदुम रावत, विकास शर्मा, अमित चतुर्वेदी ,शिवम,अशोक खरे, नामित ,रामा शंकर चतुर्वेदी, मनोज कनौजिया, संजय आदि साईं भक्त शामिल रहे. पंडित सुशील शास्त्री ने प्रसाद वितरण कर आभार जताया।