रिपोर्ट- विवेक राजपूत राजपूत
झाँसी में गल्ला व्यवसाई के कार चालक को गोली मारकर लगभग 30 लाख की नगदी लूटी जाने के सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। दबोचे गए आरोपियों के पास से लगभग 27.50 लाख रुपए, तमंचे, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जनवरी की शाम 6 बजे झांसी के प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसाई अजीत राय के चालक बाबूलाल कुशवाहा को दो बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा उस समय गोली मारकर 30 लाख रुपए की नगदी लूट ली गई थी, जब वह अपनी होंडा सिटी कार से मऊरानीपुर से झांसी की ओर आ रहा था। यह घटना बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुरा के पास घटी।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। इस घटना में घायल कार चालक के विरोधाभासी बयान तथा क्राइम सीन के रिकंस्ट्रक्शन के दौरान कई तथ्य सामने आए, जिनमें खुद कार चालक बाबूलाल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही जांच में कार चालक को केंद्र बिंदु बनाए रखा गया। 27 जनवरी को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट की सनसनीखेज वारदात करने वाले गैंग के सक्रिय लुटेरे अंजनी माता मंदिर के निकट स्थित जंगल में कार चालक बाबूलाल कुशवाहा के साथ लूट के रुपयों को बांटने और मध्य प्रदेश की तरफ भाग जाने की फिराक में है।
इस सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सर्विलांस टीम तथा बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा और घटना के शिकार हुए कार चालक बाबूलाल कुशवाहा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम पुष्पेंद्र राय निवासी कोट खेरा, जितेंद्र उर्फ जीतू राय निवासी कोट खेरा, अशोक बरार निवासी इमिलिया, राकेश राय निवासी करारी, रामकुमार उर्फ कल्लू राजपूत निवासी रक्सा, श्रीमती साधना राय निवासी करारी तथा श्रीमती सुमित्रा राय निवासी शिवाजीनगर बताए गए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 27.50 लाख रुपये नकद, 315 बोर के तीन तमंचे, पांच कारतूस, घटना में प्रयुक्त सीडी डीलक्स तथा पल्सर मोटरसाइकिल तथा स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया।