आज बलिदान दिवस है और देश अपने वीर जवानों को नमन कर रहा है। आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था। बलिदान दिवस के अवसर पर झांसी के प्रगतिरथ समाजसेवी संस्था के कार्यालय में संस्था के संस्थापक सहित प्रगतिरथ सारथियों ने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
संस्था के संस्थापक विजय चौहान ने आगंतुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन, माँ भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।” वहीं, संस्था की सचिव डॉ० संध्या चौहान ने कहा “हमारा देश और आजादी क्रांतिकारियों के बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी, आज हमारे देश के युवाओं को अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर देश हित में काम करने का जज्बा अपने दिलों में जगाना चाहिए शहीदों ने हमारी आजादी के लिए अपने प्राण खुशी-खुशी न्योछावर कर दिए थे। हमें उनकी स्मृति अपने दिलों में बरकरार रखना चाहिए और समय आने पर देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए।” इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक विजय चौहान, सचिव डॉ. संध्या चौहान, मनीषा मिश्रा, प्रमोद कुमार, जरीना खातून, रैन्डोल्फ मोरिस, सत्य सिंह, सुमन रैकवार, नीरज अहिरवार, हेमन्त कुमार वर्मा, हर्शल आनंद, सोनी सिंह, उमा वर्मा, शिक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे।