शाहजहांपुर 17 जुलाई l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में किसानों की रैली करने आ रहे हैं जबकि गन्ना किसानों का ही यहां 480 करोड रुपए बाकी है ऐसे में धन्यवाद के होर्डिंग लगाने से किसानों का कल्याण होने वाला नहीं है,कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस जिले में 40 साल पहले कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जब यहां आए थे तो यहां एक बड़ी औद्योगिक परियोजना देकर गए थे जिसमें आज हजारों बेरोजगार काम कर रहे हैं ठीक 40 साल के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं वह सिर्फ किसानों को लालीपाप देने आ रहे हैं क्योंकि यहां जब गन्ना किसानों का ही अकेले 480 करोड बकाया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसानों को क्या देने की स्थिति में हैl
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में 1955 करोड़ तथा सीतापुर जिले में 540 करोड़ गन्ना किसानों का बकाया है जिसे ही सरकार नहीं दे पा रही हैl प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले शाहजहांपुर के मंत्री ने डेढ़ वर्ष में शाहजहांपुर की एक सड़क भी नहीं दे पाईं जबकि योगी आदित्यनाथ विकास के लंबे चौड़े वादे करते हैं। कुछ दिन पूर्व योगी आदित्यनाथ जब शाहजहांपुर आए थे तो यहां उन्होंने गेहूं खरीद केंद्र में गड़बड़ियां पकड़ी थी और अधिकारियों को कार्यवाही करने के आदेश भी दिए थे उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि क्या वह आदेश रद्दी की टोकरी में चला गया आज तक किसी भी अधिकारी पर कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लालीपाप देने का यही तरीका हैl
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से यहां के किसानों को सौगात देनी चाहिए कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना करानी चाहिए और झूठे वादे नहीं केवल धन्यवाद देने से काम नहीं चलने वाला अब पूरे देश के किसान भारतीय जनता पार्टी की लालीपाप देने की बातों में आने वाले नहीं है l