जम्मू कश्मीर में चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजे सामन आ चुके हैं, गुपकार गठबंधन ने कश्मीर घाटी और भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर लिया है.
बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी अपना खाता खोल लिया है. यहां बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर ये है कि बीजीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आखिरी नतीजों के हिसाब से बीजेपी को कुल 74 सीटें मिली हैं जबकि गुपकार गठबंधन को मिलाकर 112 सीटें मिली हैं. गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत कुछ अन्य दल शामिल हैं.
फिलहाल बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, साथ ही जम्मू क्षेत्र में पार्टी को 10 में से 6 जिलों में बहुमत मिला है. पार्टी यहां अपना डीडीसी चेयरमैन बनाएगी. ये जिले हैं- जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई.
वहीं दूसरी तरफ कश्मीर घाटी के नतीजों ने बीजेपी को सुनहरा मौका दे दिया है. मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है. ये सीट हैं श्रीनगर की खोनमोह-2, यहां से बीजेपी के एजाज हुसैन जीते हैं, बांदीपोरा में एजाज अहमद खान ने जीत हासिल की है जबकि पुलवामा के काकपोरा से मिन्हा लतीफ को जीत मिली है.