पिछले कुछ ही घंटो पहले ही अमेरिका की सत्ता संभालना वाले जो बाइडन ने भारतीयों के हित में एक बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने देश में जारी इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है.
बाइडन ने कांग्रेस से एक कानून तैयार करने की बात कही है, जिसमें 1.1 करोड़ अप्राविसियों को स्थाई दर्जा और नागरिकता आसानी से दी जा सकेगी. सत्ता संभालने के पहले ही दिन बाइडन ने ट्रंप के कई फैसलों को पलट कर रख दिया है.
दरअसल बाइडन के इस फैसले के बाद उन लोगों को फायदा होगा, जो बगैर कानून कागजातों को देश में रह रहे हैं. ऐसे लोगों की देश में संख्या करीब 1.1 करोड़ है, जिनमें 5 लाख भारतीय भी शामिल हैं.