सुप्रिया शर्मा/नई दिल्ली। ज्वॉइन टुगेदर(join together) पिछले 10 दिनों से लगातार दिन में 2 टाइम दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिलाने का प्रयास कर रहा है।
साउथ दिल्ली में करीब 650 लोगो को रोज़ाना दिन में 2 बार भर पेट खाना मिलता है… जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। लाॅकडाऊन के चलते इन सबका काम ठप है जिसके चलते घर में खाने पीने के सामान भी उपलब्ध नहीं हैं।
Join together ग्रुप की तरफ से जरुरतमंदों को दो वक्त का खाना तो खिलाया जा ही रहा है, साथ ही साथ समय समय पर कच्चा राशन जैसे चावल, दाल, तेल, नमक और हाथ धोने व बीमारी से बचने के लिए साबुन भी इन मजदूरों वर्ग के लोगों को दिए का रहे है
ज्वॉइन टुगेदर, एक ग्रुप है जिसमें सभी लोग या तो वर्किंग प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स है। ये सभी लोग अपने रोज़ाना के कामों, स्कूल व काॅलेज के बाद मजदूरों, कूड़ा उठाने वालो और सड़क पर सामान बेचने वालो के बच्चो को शिक्षा देने का काम करता है। कुछ बेसिक शिक्षा के बाद इन बच्चों का दाखिला पास के सरकारी स्कूलों में भी कराया जाता है।
राशन वितरण का सारा खर्च इस ग्रुप के लोगों ने और AIIMS के कुछ डॉक्टर व नर्सो ने आपस में जमा करके उठाया है।