मेरठ। व्यावसायिक और व्यावहारिक शिक्षा देने को प्रतिबद्ध सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार महाविद्यालय के विद्यार्थी प्राचार्य डॉ. नीरज कर्ण सिंह के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण पर ऋषिकेश रवाना हुए। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान को निखारना भी है।
सभी छात्र-छात्राएं ऋषिकेश के क्षेत्रीय पत्रकारों और संवाददाताओं से भी संवाद कर पत्रकारिता के गुर सीखेंगे तथा ऋषिकेश के प्रेस कल्ब में “पहाड़ों पर पत्रकारिता की चुनौती” विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इनके अलावा छात्र-छात्राओं को भ्रमण के दौरान फ़ोटोग्राफी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य प्रकार के लेखन कौशल के गुर सिखाए जाएंगें। नेचर फोटोग्राफी कॉम्पटीशन, लैंडस्केप फोटोग्राफी, कैंडिड फोटोग्राफी, फीचर राइटिंग से भी अवगत कराया जाएगा। इस दौरान महाविद्यालय अपनी महत्वाकांक्षी योजना मोफो यानि मोबाइल फोटोग्राफी पर भी विशेष ध्यान देंगे। इसके साथ ही लाइव रिपोर्टिंग, वॉक थ्रू और पहाड़ों पर होने वाली प्राकृतिक आपदाओं की रिपोर्टिंग के लिए डिसास्टर रिपोर्टिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उत्सवों पर कल्चरल रिपोर्टिंग आदि की जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर विश्वविद्यायल के कुलपति डॉ. एनके आहूजा ने शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुभारती पत्रकारिता महाविद्यालय व्यवहारिक और शैक्षिणिक दोनों तरह की शिक्षा दे रहा है। इस तरह की यात्राएं छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और सस्कृंति की समझ पैदा करती है। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज करण सिंह ने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण स्टूडेंट्स को व्यवसायिक जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। उनको किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार करते हैं।
इस शैक्षिक भ्रमण का समन्वयन प्राध्यापक मुदस्सीर सुल्तान कर रहे हैं तथा छात्र-छात्राओं का व्यवस्थागत समन्वयन का भार प्राध्यापक गुंजन शर्मा तथा प्रीति सिंह संयुक्त रुप से निभा रही हैं।शैक्षिक टूर में बीजेएमसी तृतीय वर्ष, द्वितीय एवं प्रथम वर्ष तथा एमजेएमसी प्रथम व द्वितिय वर्ष के छात्र-छात्राओं का चयन शिक्षण के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया।