नई दिल्ली। पत्रकार और स्वतंत्र टिप्पणीकार रमेश ठाकुर को राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) ने अपनी कार्यकारी समिति के सदस्य के तौर पर नामित किया है। इस आशय की जानकारी संस्थान के निदेशक एमए इमाम ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है।रमेश ठाकुर मूल रुप से पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं। दैनिक जागरण अखबार से उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी। जिसके बाद वो दूरदर्शन से लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनेल्स में रिपोर्टिंग का काम करते रहे। देश के प्रमुख समाचार पत्रों में उनके लेख प्रतिदिन छपते रहते हैं। बच्चों से उनका विशेष लगाव है और बच्चों के अधिकारों के ऊपर उनेहोंने हजारों लेख लिखे हैं। शायद यही वजह है की उनको इस दायित्व के लिए चुना गया है। संस्था निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एंव बाल विकास मंत्री और एनआईपीसीसीडी की कार्यकारी समिति की चेयरपर्सन मेनका गांधी ने रमेश ठाकुर को कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया है।
राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके अलावा बेंगलुरु, गोहाटी, लखनऊ, इंदौर और मोहाली में इसके पांच क्षेत्रीय केंद्र हैं। कार्यकारी समिति और सामान्य सभा के नाम से इसकी दो संचालन समितियां हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री एनआईपीसीसीडी की दोनों समितियों के अध्यक्ष होता है। रमेश ठाकुर ने इस प्रतिष्ठित पद पर अपने मनोनयन के लिए महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी व भारत सरकार को धन्यवाद कहा है।