Kal Ho Na Ho: 18 साल के बाद इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया यादगार वीडियो

‘कल हो ना हो’ को रिलीज हुए 18 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 28 नवंबर, 2003 को रिलीज हुई थी। फिल्म में काम करने वाले कई  एक्टर्स के आज अपने एक्टिंग के  दम पर आसमान छू रहे है और कई एक्टर्स के लुक में अब काफी बदलाव भी आ चुके है | मसलन मूवी में स्वीटू नाम से मशहूर किरदार निभाने वाली डेलनाज़ ईरानी आज किसी   परिचय की मोहताज़ नहीं है | 

अभिनेत्री डेलनाज़ ईरानी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के एक अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ वह लिखती है “हर सुबह आपके पास दो विकल्प होते हैं: अपने सपनों के साथ सोना जारी रखें या जागें और उनका पीछा करें”❤️

डेलनाज़  अपनी फोटो में काफी खूबसूरत नज़र आ रही है और उनके फेंस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी | लेकिन फैन ने उनके पोस्ट पर लिख दिया कि आपके पोस्ट से मैं अंदाजा लगा सकता हूँ की आपको शायद शाहरुख़ खान और प्रीति ज़िंटा के साथ कल हो ना हो के वो दिन याद आ गए है|

फिल्म कल हो न हो में शाहरुख खान का एक बेहतरीन डायलॉग है जिसमें वो कहते है कि  ” आज! एक और हंसी बाँट लो , आज एक और दुआ मांग लो , आज एक और आंसू पी लो, आज एक ज़िन्दगी और जी लो… आज एक सपना और जी लो.. देख लो… आज… क्या पता कल हो ना हो!   फेन्स इसी डायलॉग  को डेलनाज़ ईरानी पोस्ट को कनेक्ट कर रहे है | 

हम आपको ये भी बता दें कि डेलनाज ईरानी को  कभी भी अभिनेत्री बनने  कोई दिलचस्पी नहीं थी और  उन्होंने केवल कुछ अतिरिक्त पॉकेट मनी कमाने के लिए अभिनय करना शुरू किया था । हालांकि, आज के दौर में डेलनाज़ को उनके फैंस  न सिर्फ टीवी  के परदे में बल्कि बॉलीवुड में भी जानते हैं  वह प्यार में ट्विस्ट, भूतनाथ, हम्को दीवाना कार गया, रा. वन और क्या सुपर कूल हैं हम जैसे टीवी शोज के अलावा यस बॉस, बेटा परी, शराफत, बाए बाहू और बेबी, जमाई राजा, एक देववाना था, चोटी सरदरानी और अधिक जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं । यहां तक कि उन्होंने रियलिटी शो Bigg boss 6, कॉमेडी सर्कस, नच बलिए और जरा नचकी दीखा में भी हिस्सा लिया ।

कई लोग अपने बॉलीवुड डेब्यू कल हो ना हो (2003) में स्वीटू के रूप में याद कर सकते हैं, लेकिन जब उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म की तो वह एक दशक से भी ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में रही थीं ।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!