निकिता सिंह: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कन्हैया कुमार कांग्रेस संसद राहुल गाँधी से मुलाकात भी कर चुके हैं. सूत्रों की माने तो पार्टी ने बिहार विधान सभा के दौरान कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. बिहार में कांग्रेस जल्द ही अपने प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है. ऐसे में इसी के बाद कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री होगी। दिल्ली में JNU के कैंपस में लगे विवादित नारों के मामले से कन्हैया कुमार चर्चा में आए थे और उसके बाद से ही वो देश के राजनीतिक जमीन का हिसा बन चुके हैं कन्हैया कुमार केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करते रहते हैं.
गौरतलब है अगर कन्हैया कांग्रेस में शामिल होते हैं तो विपक्ष की राजनीत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कन्हैया कुमार 2019 लोकसभा के चुनाव में चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन भाजपा नेता गिरिराज सिंह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कन्हैया को कांग्रेस में शामिल करने के लिए इस समय पार्टी के अंदर विचार विमर्श चल रहा है. फिलहाल अभी यह तय नहीं हो सका है की पार्टी में कब और किस तरह से कन्हैया को शामिल करेगी। कन्हैया एक जाना माना चेहरा हैं और युवाओं के बीच उनकी पकड़ अच्छी है कांग्रेस कन्हैया के दम पर युवाओं को अपने तरफ खींचने की कोशिश कर सकती है. कांग्रेस का दामन थामते ही कन्हैया की राजनितिक पारी की नई शुरुवात होगी।