मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना से पीड़ित गायिका कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस लिए डॉक्टरों ने अस्पताल से उनकी छुट्टी कर दिया। 20 मार्च में कनिका कपूर की ब्लड रिपोर्ट में कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। उसके बाद उनको लखनऊ पीजीआई ट्रामा सेंटर जो कि कोरोना इलाज के लिए आरक्षित किया गया है उसमें भर्ती करा दिया गया। शुरू में तो कनिका ने कथित हाईप्रोफाइल सोसायटी के दंभ का नाटक किया, लेकिन बाद में डॉक्टरों की सलाह में उन्हें सब कुछ समझ में आ गया। फिर वह इलाज में सहयोग करने लगी।कनिका की लगातार चार ब्लड रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। लेकिन डॉक्टर कतई परेशान नहीं थे, क्योंकि कनिका की स्थित स्थिर हो गयी थी। लगातार पांचवीं और छठीं दो रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद कनिका को डॉक्टरों ने सोमवार की सुबह की रिपोर्ट आने के बाद कुछ जरूरी हिदायतों के साथ हॉस्पिटल से छुट्टी कर दिया। घर पहुंचने के बाद भी कनिका कपूर को 14 दिन आइसलोसन में रहना पड़ेगा। कनिका के ऊपर जान-बूझ कर कोरोना संक्रमण को फैलाने के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कई प्राथमिकी दर्ज किया है। इन 14 दिनों में उनकी लगातार जांच भी होगी।यदि लॉक डाउन खुल भी जाये तो कनिका का 14 दिन लखनऊ छोड़ना मुश्किल होगा।