रिपोर्टर ज्ञानेंद्र दुबे
देश में तांडव वेब सीरीज पर चल रहे बवाल पर कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर हिंदू भावनाओं को आहत करना यह एक फैशन सा बन गया है। जिसमें बॉलीवुड का एक बड़ा रोल है।
बताते चलें कि कन्नौज जिला भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद थे। यहां उन्होंने तांडव वेब सीरीज पास देश में चल रहे बवाल को लेकर मीडिया से रूबरू होते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस देश में एक बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। और मैंने पिछली बार यह मुद्दा संसद में भी उठाया था । जानबूझकर हिंदू भावनाओं को आहत करना और उसका मजाक बनाना यह फैशन सा बन गया है । जिसमें बॉलीवुड का एक बड़ा रोल है जिस कारण से लव जिहाद जैसी घटनाएं भी हो रही है । हालांकि इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेब सीरीज के सभी लोगों पर एफ आई आर दर्ज करा दी है । और अब आगे यथासंभव कार्रवाई की जाएगी ।