कानपुर : कानपुर मेट्रो के प्रायॉरिटी कॉरिडोर को जनवरी-2022 से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। कमिश्नर राजशेखर ने शुक्रवार को निरीक्षण के बाद बताया कि 40 ट्रेनें कानपुर की 2042 तक की जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त होंगी। कानपुर मेट्रो का निर्माण नवंबर-2015 से शुरू हुआ था।
आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 किमी लंबे सेक्शन पर काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा पॉलिटेक्निक में बन रहे डिपो के काम ने भी गति पकड़ ली है। 60 प्री-इंजिनियर्ड बिल्डिंग कॉलम खड़े किए जा चुके हैं। देश में पहली बार किसी मेट्रो परियोजना में कॉनकोर्स का आधार तैयार करने में डबल टी-गर्डर इस्तेमाल हुए हैं।
कमिश्नर ने बताया कि कंट्रोल रूम, प्रशासनिक कार्यालय और यार्ड का काम जुलाई में पूरा होगा। अगस्त से सारे दफ्तर यहीं शिफ्ट हो जाएंगे। फिलहाल यार्ड में 10 ट्रैक बन रहे हैं। जरूरत पर 7 ट्रैक और बढ़ाए जा सकेंगे। सभी 9 स्टेशनों के लिए इलेक्ट्रिक शटल बस सेवा उपलब्ध होगी। आम लोगों के सुझाव और मेट्रो के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने को घर-घर सर्वे भी किया जाएगा।