पूरे उत्तर भारत में इस समय शीत लहर का प्रकोप चल रहा है. जिसकी वजह से आम से लेकर ख़ास तक जंहा इस सर्दी से बचने का जुगाड़ लगा रहे है,वंही कानपुर प्राणी उधान में जानवरो को ठण्ड से बचाने के इंतजाम किये गए है. शेर वा चीते के बाड़े में हीटर लगाकर उनको ठण्ड से बचाया जा रहा है. साथ ही पक्षियों को ठण्ड से बचाने के लिए उनके बाड़े को कपडे से ढका गया है.
कानपुर प्राणी उधान हमेशा से वन्य जीवो को प्रकृति का आनंद देता रहा है और यही कारण है कि यंहा पर कई जानवरो की ब्रीडिंग सेंटर बनाये गए है. लेकिन लगातार चल रही शीत लहर से जानवरो का हाल बेहाल है. ऐसे में वन्य जीवो को ठण्ड से बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशाशन ने खासे इंतजामात किये हैं.
शेर और शेरनी के बाड़े में बिजली से चलने वाले हीटर लगाकर उनको ठण्ड से बचाया जा रहा है. हालाँकि शेर और शेरनी अपने बाड़े में काफी समय बीता रहे है जिसकी वजह से वन्य प्रेमियों को उनके दीदार करने के लिए काफी इन्तजार करना पड़ रहा है. चिड़ियाघर के निदेशक सुनील चौधरी की माने तो चार पांच दिनों से ठण्ड का प्रकोप कुछ ज्यादा हो रहा है. ठण्ड के इस वातावरण में शेर और शेरनी जैसे जानवरो को बचाने के लिए उनके बाड़े में हीटर लगाया गया है.
कानपुर चिड़ियाघर में कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों का बाड़ा भी है. जिसमे देशी और विदेशी पक्षी दर्शको को लुभाते है. लेकिन ठण्ड की वजह से वो अपने बाड़े में दुबके रहते है. इनको ठण्ड से बचाने के लिए उनके बाडो को कपडे से ढका गया है. जिससे उनको शर्दी का अहसास काफी कम है. निदेशक का कहना है कि विशेष प्रकार के कपडे की वजह से हवा बाड़े में प्रवेश नहीं करती है जिससे पक्षी ठण्ड से बच रहे हैं.