सन्तोषसिंह नेगी/ हरिद्वार मे धर्म, आस्था और देश भक्ति के अद्भुत व अविस्मरणीय उत्साह की शिव कांवड़ यात्रा हरिद्वार में देखने को मिल रही है। लाखों की संख्या में प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले आस्थावान शिव भक्तों का उत्साह देखते बनता है ईश्वर और देश भक्ति एक साथ नजर आ रही है । दुकानदार, राहगीर और स्थानीय बोल बम और हर हर महादेव के साथ श्रध्दापूर्वक उनका स्वागत कर रहे हैं। कई शिव यात्री अपने संग पूरे परिवार के साथ तो वहीं अधिक उम्र के हो चुके माता-पिता को डोली में बिठाकर श्रवण कुमार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अंगुली पकड़े छोटे शिव भक्त और दुधमुंहे छोटे बच्चे भी जिनकी माँ ट्राली मे खींचती नजर आ रही है। कांवड़ के विविध रंगों से पूरा हरिद्वार निहाल हो उठा है
डा आशुतोष दुबे कहते है हर समाज जगह जगह सेवा शिविर लगाकर शिव भक्तों की भोजन से लेकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रहा है। जिला प्रशासन के भी शिविर लगे है जहां से सुरक्षा और मदद को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं सभी होटल, लाज और आश्रम यात्रियों से अटे पड़े हुए है। शिव यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगा जल भरकर यहां के शिवालयों में जलाभिषेक के बाद फिर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़ते है किसी को थकान महसूस नही होती है यह महादेव की कृपा है