नई दिल्ली/आज अखिल भारतीय कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी.सी. चाको ने कहा कि केजरीवाल ने पूर्ण राज्य की आड़ में झूठी जानकारी देने का अभियान चलाया है उन्होंने कहा कि अपने पिछले साढ़े तीन वर्षो के कार्यकाल में केजरीवाल बुरी तरह से असफल रहे है। प्रभारी चाको ने कहा कि हम पूर्ण राज्य के खिलाफ नही है परंतु पूर्ण राज्य की मांग करने से पहले बहुत सारे मुद्दे है जिन पर गंभीरता से निर्णय लेने होंगे।उक्त बातें चाको ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा। सम्बोधित करते हुए पीसी चाको ने कहा कि केजरीवाल अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल की असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए पूर्ण राज्य का ड्रामा कर रहे है उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास जिन विषयों को लेकर पूरे अधिकार है उन पर काम करने में वे बुरी तरह से असफल रहे है।
राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रभारी पी.सी. चाको के अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. ऐ0के0 वालिया और डॉ. नरेन्द्र नाथ, वरिष्ठ नेता चतर सिंह, मीडिया काओर्डिनेटर शिवम भगत, दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं हयूमन राईट विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार मौजूद थे।
चाको ने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी होने की वजह से केन्द्र सरकार से हजारों करोड़ रुपया दिल्ली के विकास के लिए प्राप्त करता है। पूर्ण राज्य बनने के बाद दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते मिलने वाली बहुत सारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को ग्रांट इन एड के रुप में 790 करोड़ रुपया, 2018-19 के बजट में दिल्ली पुलिस को 6946 करोड़ रुपया, 2016-17 में यूजीसी के द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया तथा जे.एन.यू. को 2633 करोड़ रुपया केन्द्र सरकार से मिला था। इसी प्रकार दिल्ली के एम्स, सफदरजंग तथा राम मनोहर लोहिया अस्पताल जैसे पांच सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों को 3000 करोड़ रुपया दिया जाता है।
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि केजरीवाल ने चुनाव से पहले जो वायदे किए थे उनमें से एक भी वायदे को पूरा नहीं किया है जबकि हमने 15 साल में इसी ढ़ांचे के अन्तर्गत दिल्ली के विकास के लिए अनगित कार्य किए थे।