मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल पूर्वान्ह में बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के बाल चिकित्सा संस्थान में 300 शैय्यायुक्त कोविड-19 अस्पताल लेवल-3 का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना भी रहेंगे। यह कोविड का बड़ा अस्पताल है जो बीआरडी मेडिकल काॅलेज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री जी द्वारा कल सायंकाल केजीएमयू मेडिकल काॅलेज लखनऊ में भी 320 शैय्यायुक्त कोविड-19 चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड-19 हाॅस्पिटल होगा।
इस उद्घाटन अवसर पर वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक तथा राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस कोविड-19 हाॅस्पिटल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी इसमें आई0सी0यू0 के 100 बेड, पी0आई0सी0यू0 के 6 बेड, एन0आई0सी0यू0 के 06 बेड तथा 04 आॅपरेशन थिएटर होंगे।यह एक बेस अस्पताल होगा जिसके माध्यम से कोविड-19 के मरीजों का इलाज सुचारू रूप से किया जायेगा।
इसके साथ ही अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए यह हर्ष की बात है कि इज आॅफ डूइंग बिजनेस में उ0प्र0 देश में दूसरा स्थान आया है, जिसे केन्द्रीय वित्त मंत्री जी ने कल ही घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि कल ही मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि प्रदेश आगे भी इसी तरह से मेहनत करता रहेगा और अव्वल स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेसमेंट तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए योजनाएं लागू की जाएंगी। रोजगार एवं मैनपाॅवर पर जोर दिया जायेगा। यह प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।