सीतापुर। कल देर शाम खत्री सभा सीतापुर का एक बड़ा कार्यक्रम सहगल धर्मशाला में आयोजित किया गया ।इसमें खत्री समाज द्वारा बुजुर्गों को सम्मान दिया गया साथ ही बच्चों का सम्मान किया गया ,साथ ही नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
खत्री सभा सीतापुर द्वारा नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है जिन्होंने कल शाम लोहार बाग के सहगल धर्मशाला में खत्री सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ली साथ ही खत्री सभा द्वारा सीतापुर के वह खत्री जो 80 साल से ऊपर हैं उनका सम्मान किया गया व जिन खत्री बच्चों के यूपी बोर्ड में 80% से ऊपर और सीबीएसई बोर्ड में 90% से ऊपर जिन बच्चों के आये है उनका सम्मान किया गया। इस क्रम में 17 बुजुर्गों व 3 बच्चों का सम्मान खत्री सभा के संरक्षक डॉक्टर राजकिशोर टंडन,डॉक्टर सहगल, डॉक्टर प्रमोद धवन,मोनू सहगल,राजेश मेहरोत्रा, व खत्री सभा के अध्य्क्ष सुधीर मेहरोत्रा व महामंत्री गोपाल टंडन एवं उपदयक्ष व महिला सभा की अध्य्क्ष निधि खन्ना द्वारा किया गया।
इस दौरान इन वृद्ध लोगों को स्टेज पर बुलाकर उन्हें मोती की माला पहनाकर शॉल पहनाकर उनका भरपूर सम्मान किया गया व उनके पूरे परिवार के साथ फोटो खींची गई। वहीं इसके बाद उन 3 बच्चों का सम्मान किया गया जिनके नंबर यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड में अच्छे आये थे। साथ ही खत्री पत्रकारों जो अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर पत्रकारिता कर रहे है समीर पुरी, हिमांशु पुरी, अचिन मेहरोत्रा, व कमलेश मेहरोत्रा का सम्मान किया गया।
वहीं अध्य्क्ष सुधीर मेहरोत्रा व महामंत्री गोपाल टंडन एवं शिल्पी मेहरोत्रा ने मंच का संचालन किया और सभी संरक्षकों का स्वागत किया व भगवान श्री राम जी पर पुष्प अर्पित कराए व सभी 19 नवीन कार्यकारिणी के लोगों जिसमे अध्य्क्ष सुधीर मेहरोत्रा, महामंत्री गोपाल टंडन,उपदयक्ष डॉक्टर तरुण सहगल,वरिष्ठ उपदयक्ष महिला सभा की अध्य्क्ष निधि खन्ना व उपदयक्ष व युवा विंग के अध्य्क्ष सुधांशु पुरी,कोसादयक्ष सौरभ महेंद्र संगठन मंत्री रवि टंडन सह कोषाध्यक्ष गौरव मेहरोत्रा,शोभित पुरी, अभिषेक महेंद्र शिवम टंडन पूजा मेहरोत्रा आरती मेहरोत्रा स्नेहा महेंद्र नीरा टंडन विनय पुरी पिंकू संजय पुरी अरीमा टंडन, शोभिता टंडन राजनारायण सहगल प्रदीप धवन शिल्पी मेहरोत्रा आदि ने शपथ ली या शपथ डॉक्टर सहगल द्वारा दिलाई गई वहीं इस दौरान सहगल स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों ने डांस भी किया और लिटिल चैंप्स ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिन्हें खत्री सभा द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। वहीं युवा विंग के अध्य्क्ष सुधांशु पुरी ने मंच से खत्री युवाओं से निवेदन किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में खत्री समाज के कार्यक्रमों में भाग ले और समाज को आगे बढ़ाए । वहीं महिला विंग की अध्य्क्ष निधि खन्ना ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जोड़ने की अपील की व खत्री समाज मजबूत रहे इसके लिए मंच से उद्बोधन भी किया। वही इस प्रोग्राम में सैकड़ों की तादात में लहरपुर बिसवां, सीतापुर खैराबाद के खत्री परिवार के लोग मौजूद रहे