बसपा अध्यक्ष मायावती गठबंधन प्रत्यशियों के चुनाव प्रचार के लिए गोण्डा पहुचीं थी…यहाँ मायावती ने ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर का नाम लेते कहा कि पीएम मोदी अपनी दादागिरी और बहादुरी दिखा रहे है चुनावी फायदे व वोट लेने मसूद अजहर का नाम ले रहे है….इस पर गोण्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का पलटवार किया है। चुनावी जनसभा के बाद बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पूरी दुनिया ने किया मसूद को आतंकी घोषित किया। चीन ने अभी तक अपने वीटो बचा रखा था…अब चीन भी तैयार है। हम चाहते है कि इस तरह की दादागिरी अपने देश की पूरी दुनिया चले… हम जो कहे पूरी दुनिया कहे। मायावती जी अपने वोट बैंक के लिए आतंकी को बचाना चाहती है… पूरी दुनिया जब उसे आतंकी घोषित कर रही है तो मायावती जी को क्या तकलीफ है।
मायावती के उस बयान पर बीजेपी नेता ने जबाब दिया जिसमें बसपा अध्यक्ष ने कहा था बीजेपी- कांग्रेस मिलकर गठबंधन को हराना चाहते है… कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की बौखलाहट में इनकी एक ही तिकड़मबाजी है… कि मोदी को हराया जाये। ये कुछ भी कोशिश कर ले इस बार भी जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। अखिलेश यादव की इच्छा की मुलायम सिंह यादव जी भी प्रधानमंत्री बने इस पर बीजेपी सांसद ने बोलते हुए कहा कि संसद में मुलायम सिंह जी ने ने मोदी जी को दोबारा पीएम बनने का शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया… मुलायम जी ने संसद में कहा मोदी जी दोबारा पीएम बने। अखिलेश पुत्र है… मुलायम सिंह यादव जी पिता है…तो पिता वाली बात ज्यादा चलेगी..वही ठीक रहेगा