यज्ञविजय चतुर्वेदी/गोण्डा। चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव न लड़ने की खबर बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी चाहे जहां से चुनाव लड़े कांग्रेस का ग्राफ बढ़ने वाला नहीं। जिस तरह कांग्रेस के कांग्रेस नेताओं बयान आ रहा है, पुलवामा अटैक पर उल्टा सीधा बयान दे रहे।भारत के जबाबी कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रहे है। उससे देश को पता चल गया अपने स्वार्थ अपनी राजनीति के लिए इच्छुक है। न देश से है न देश को आगे ले जाने से मतलब है,सिर्फ स्वार्थ है।
बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सपा पर भी कड़ा प्रहार किया। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट नाम न होने पर बीजेपी सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा परिवारवाद की पार्टी है, जब परिवार में खटक होती है तो इस तरह का मामला सामने आता है। परिवार में दो पार्टियां बन गई है.. लोग एक दूसरे पर लांक्षन लगाते है। साथ ही सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने तंज कसते हुए आगे कहा कि ये उनके परिवार का निजी मामला है,मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। चुनाव प्रचार के दौरान सांसद कीर्तिवर्धन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के उतरौला विधानसभा पहुँचे थे जहां पत्रकरों के सवालों पर सांसद ने कांग्रेस व सपा निशाना साधा।