किसानों को कृषि बीज, उर्वकर, सब्जी बीज तथा पशुचारा की समस्या न हो इसके लिए जिले में पूख्ता इंतेजाम जिलाधिकारी
संतोष नेगी/चमोली/ किसानों को कृषि बीज, उर्वकर, सब्जी बीज तथा पशुचारा की समस्या न हो इसके लिए जिले में पूख्ता इंतेजाम किए गए है। चमोली जनपद में कोई भी किसान/काश्तकार ब्लाक स्तर पर स्थापित कृषि निवेश केन्द्र, उद्यान सचल दल केन्द्र एवं सहकारी समितियों से कृषि निवेश, सब्जी बीज एवं उर्वरकों की खरीद कर सकते है। साथ ही पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय केन्द्रों से पशु आहर भी ले सकते है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि किसी भी किसान, उद्यानपति, पशुपालक को अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो जनपद में स्थापित कृषि कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01372-252243 तथा आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01372-251437 व मोबाइल नंबर 9068187120 पर संपर्क कर सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों/काश्तकारों को कृषि निवेश, सब्जी बीज एवं उर्वरक उपलब्ध किए जाने हेतु ब्लाक स्तर पर कृषि निवेश केन्द्र, उद्यान सचल दल केन्द्र एवं सहकारी समितियां स्थापित है। यहाॅ पर पर्याप्त मात्रा में कृषि निवेश, सब्जी बीज, उर्वरक तथा पशुचारा का स्टाॅक उपलब्ध है।
कृषि निवेश केन्द्रों में खरीफ फसलों के समस्त बीज, पौध, रक्षा रसायन, जैव रसायन सूक्ष्म पोषक तत्व, कृषि यंत्रों की खरीद हेतु जोशीमठ ब्लाक के तपोवन, मलारी, हेलंग, द्वीगतपोण, दशोली ब्लाक में गडोरा, छिनका, बैंरागना, मैठाणा, घाट ब्लाक के सेमा, उत्सोली, फरखेत, बूरा, पोखरी ब्लाक के किमोठा, पोखरी, थालाबैंड, गिरसा, बमोथ, कर्णप्रयाग ब्लाक में नोली, सोनला, झिरकोटी, सिमली, कण्डारा, नौटी, गैरसैण ब्लाक में रोहिडा, गैरसैंण मेहलचैरी, आदिबद्री, कुशरानी, देवलकोट, नारायणबगड ब्लाक के हरमनी, नारायणबगड, जाखपाटयू, भगोती, थराली ब्लाक के थराली, लोल्टी और देवाल ब्लाक के मुन्दोली, देवाल तथा लिंगडी में कृषि निवेश केन्द्र लिया जा सकता है।
सब्जी बीज यथा टमाटर, बंदगोभी, फूलगोभी, मूली, भिण्डी, आदि पौध सुरक्षा रसायन, जैविक रसायन, उद्यान यंत्र जोशीमठ ब्लाक के तपोवन, जोशीमठ, उर्गम, दशोली ब्लाक के गोपेश्वर, पीपलकोटी, निजमूला, घाट ब्लाक के बूरा, घाट, काण्डई, पोखरी ब्लाक के हापला, पोखरी, जिलासू, कर्णप्रयाग ब्लाक के गौचर, नौटी, तेफना, कर्णप्रयाग, गैरसैंण ब्लाक मेहलचैरी, गैरसैंण, आदिबद्री, नारायणबगड ब्लाक के हरमनी, रैंस चोपता, नारायणबगड, थराली ब्लाक के सोलडुंग्री, थराली, ग्वालदम तथा देवाल ब्लाक के बोरागाड़, मुन्दोली व देवाल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उर्वकर यथा यूरिया, डीएपी, एनपीके हेतु जोशीमठ ब्लाक के तपोवन, माणा, दशोली ब्लाक में गोपेश्वर, मैठाणा, छिनका, घाट ब्लाक के घाट, बूरा, पोखरी ब्लाक के पोखरी, थालाबैण्ड, कर्णप्रयाग ब्लाक के ढुंगल्याली कण्डारा, गौचर, चूला, नैनीसैंण, गैरसैंण ब्लाक के गैरसैंण, मेहलचैरी, आदिब्रदी, देवलकोट, नारायणबगड ब्लाक के हरमनी तथा थराली ब्लाक के तुंगेश्वर, थराली, चिडिंगा, डुंग्री स्थित सहकारी समितियों से ले सकते है।
पशु आहार (कोम्पैक्ट फीड) सभी पशु चिकत्सालय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कोम्पैक्ट फीड को दशोली, नन्दप्रयाग, बैंरागना, घाट, पोखरी, लंगासू, गैरसैंण, नारायणबगड, ग्वादम और देवाल पशु चिकित्सालय केन्द्रों से लिया जा सकता है।