यह शख्स माइनस 18 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की ठंड में साइबेरियन रेलवे ट्रैक (ट्रांस-साइबेरियन रेलवे) पर शराब के नशे में सोया पड़ा था। इसी बीच ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। लेकिन पटरियों के बीच में पड़े होने की वज़ह से यह शख्स ट्रेन की चपेट में आने से वह बाल-बाल बच गया।
‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रूस के शहर क्रास्नोयार्स्क का है, जहां अधिकारियों को क्रास्नोयार्स्क-अबकान रेलवे लाइन पर पटरियों के बीच पड़ा हुआ एक 36 वर्षीय व्यक्ति मिला था। सामने से आ रही ट्रेन के चालक ने उसे देख लिया, लेकिन वह अचानक ट्रेन को रोक नहीं पाया। ऐसे में कुछ दूर जाने के बाद जब ट्रेन रुकी तो उस व्यक्ति को देखने के लिए लोग दौड़ने लगे।
चमत्कारिक ढंग से बच गया
लोगों को लगा कि ट्रैक पर पड़ा व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया होगा और उसकी मौत हो गई होगी। लेकिन सभी लोगों का शक गलत निकला जब सभी ने पाया की वह आदमी सुरक्षित रूप से जीवित है। रूस के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने उस व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से जिंदा खींच लिया।
यह जगह है दुनिया की सबसे ठंडी जगह
गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वह दुनिया का सबसे ठंडा इलाका (साइबेरिया) है। वह आदमी साइबेरियन रेलवे ट्रैक (ट्रांस-साइबेरियन रेलवे) पर पड़ा था। ट्रेन के नीचे से बाहर निकलने के बाद, चालक दल के सदस्यों ने उसे कंबल आदि से गर्म करने की कोशिश की, क्योंकि उस समय तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस कम था।
रिपोर्ट के मुताबिक वह शख्स पास के रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त से मिलने आया था। वहां उसने शराब पी और नशे में धुत हो गया। बाद में वह कड़ाके की ठंड में रेलवे ट्रैक पर सो गया। जिस क्षेत्र में वह सोया था वह क्रोल और द्झेतका स्टेशनों के बीच है।
बाद में उस व्यक्ति को कुरागिन्स्काया जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उस व्यक्ति को कई चोटें है। हालांकि, कोई चोट गंभीर नहीं है और वह खतरे से बाहर है।