सन्तोषसिंह नेगी/चमोली में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना विकास खण्ड के पोखरी मैदान में दो दिवसीय हिलांस कृषि मेले का सोमवार को ब्लाक प्रमुख ने शुभारंभ किया मेले में विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी, संस्थाओं ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को कृषि, बागवानी सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विनीता देवी व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने संयुक्त रूप से मेले का विधिवत उद्घाटन किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा इस मेले मुख्य उद्देश्य किसानों को सही दाम मिले तथा स्थानीय उत्पादों को बढावा दिया जा सके। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढेगा। स्थानीय उत्पादों की बाजार में काफी अधिक मांग है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को कई गुना बढा सकते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मेले में किसानो के जुडने से स्थानीय उत्पादों को विपणन का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। स्थानीय उत्पादों के बाजारीकरण एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना ने लोगोंं को सहकारिता व विभागीय स्टालों पर योजनाओं की जानकारी का लाभ उठा सकते है।
प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक प्रतीम भट्ट ने मेले के सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आजीविका परियोजना के बारे में अवगत कराया कि परियोजना के तहत 343 स्वयं सहायता समूह बनाए गये है। ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। परियोजना के तहत गांवों में कृषि भूमि की घेरबाड, उत्पादों के लिये संग्रहण केन्द्र, सिंचाई के लिये एलडीपी टैंक निर्माण भी कराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आजीविका संबर्द्धन के लिये विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है। जिसमें जूस, चैलाई लड्डू, हरबल धूप, पहाडी नमक निर्माण व डेरी विकास की गतिविधियों पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि 13 सहकारिताओं द्वारा इस वर्ष 1 करोड 5 लाख का व्यवसाय किया गया।मेले के आज पहले दिन स्टालों पर लोगों की भारी भीड उमडी। स्टालों पर ग्रामीणों को कृषि, बागवानी, पशुपालन, मस्त्यपालन आदि से जुडी जानकारियां मुहैय्या कराई गई। साथ ही कृषि यंत्रों के स्टाल से ग्रामीणों को सब्सिडी पर आधुनिक कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराये गये। मेले में स्वंय सहायता समूहों की ओर से तैयार उत्पादों की बिक्री भी हुई। मेले में 43 स्टाल लगाये गये है मेले में जहां एक ओर कृषि, उद्यान, आपदा, पशुपालन, स्वयं सहायत समूह, व आजीविका परियोजना के स्टालों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एव नुक्कड नाटक के माध्यम से पलायन होने से पहाड़ को बचाया जा सकता है सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य उद्यान अधिकारी एवं महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसअवसर पर विशिष्ठ अतिथि नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पन्त खण्ड विकास अधिकारी विक्रम लाल शाह विधायक प्रतिनिधि रमेश चौधरी वत्सला सती परियोजना सहायक महेन्द्र कफोला, अंकित वालियान , बीरेंद्र सजवाण तकनीकी संस्था समन्वयक; सुशील शुक्ला सहायक प्रबन्धक मार्केट, विटेंद्रसिंह, पूजा, सहित तमाम लोग मौजूद थे। स्वयं सहायता समूहो के सदस्य व बडी संख्या में जनता उपस्थित थी।