सन्तोषसिंह नेगी / चमोली में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना चमोली द्वारा विकास खंड पोखरी में आयोजित हिलांस कृषि मेले के अन्तिम दिवस पर मुख्य अतिथि विनीता देवी ब्लॉक प्रमुख पोखरी, आजीविका संघ निदेशक मंडल पदाधिकारी, संजय सक्सेना कृषि उद्यान अधिकारी UGVS देहरादून, प्रतीम भट्ट DPM द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
नंदा देवी PG वल्ली द्वारा नंदा राजजात की डोली के साथ गढ़वाली भजन गायन समूह सदस्यों के साथ डोली नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मेले में विकास खंड पोखरी के प्रगतिशील कास्तकारों में भागीरथी देवी, चंद्रकला, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, सुदामा देवी, यशोदा देवी, बीना देवी, शिशुपाल सिंह, विमला देवी, माहेश्वरी देवी, देवेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, चंद्रमोहन सिंह, सीमा देवी, बीना देवी, शांता देवी, शशि सिंह नेगी, रंजना देवी, ममता देवी तथा उत्कृष्ट समूह सदस्य यशोदा देवी, वैष्णवी PG ताली, को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आजीविका संघ कार्यालय/संग्रहण केंद्र हेतु फ्री में 30 वर्ष की लीज पर 1 नाली जमीन देने पर सुलोचना देवी, नागधरा SRC, रमेश चंद्र, माँ चंडिका SRC, कुलदीप कुमार, बामेश्वर SRC, लघु संग्रहण केंद्र भूमिदाता भागीरथी देवी, चंद्रकला देवी, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, सुदामा देवी, रेखीय एवं निजी विभाग स्टाल प्रतियोगिता में प्रथम हिमालयी संस्था हार्क, द्वितीय मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गोपेश्वर एवं तृतीय रेशम विभाग चमोली, सहकारिता स्टाल प्रतियोगिता में प्रथम माँ चंडिका आजीविका संघ, द्वितीय गंगानाली आजीविका संघ, तृतीय गौरा देवी आजीविका संघ थराली, परियोजना व फ्यूज़न संस्था द्वारा मधु मखी पालन ट्रैनिंग दिए गए लाभार्थियों में से मधुमखी पालन में अपनी आजीविका चलाने वाले कास्तकार सुजान सिंह नेगी गुडम, जसदेई देवी पोगठा, देवेश्वरी देवी पोगठा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
परियोजना की गतिविधियों से समूह सदस्यों व कास्तकारों में पुरस्कार पाकर खुशी की लहर देखने को मिली उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से हमारा मनोबल बढ़ता है और कृषि कार्यों पशु पालन कार्य करने में बहुत अच्छा लगता है।उत्कृष्ट आजीविका संघ में तुंगेश्वर आजीविका संघ किमोठा, तकनीकी संस्था वरदान पोखरी के उत्कृष्ट कार्यकर्ता बिटेन्द्र सिंह, दीपा नेगी व अंजली नेगी को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर बीरेेंद्र सजवाण कुलदीप नेगी, रूपनारायण कोटियाल, बिटेन्द्र सिंह, दिनेश, दीपा, कंचन, ममता, अंजना, दिककेश्वरी, पूजा, पूनम, सतीश, सतेंद्र, विपिन, नवीन, टिटेन्द्र आदि समूूूह के सदस्य मौजूद थे ।