लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंत्री नागरिक उड्डयन, भारत सरकार के कुशीनगर हवाई अड्डे के प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत चल रहे विकास कार्यों के तैयारी बैठक की। मंत्री ने कहा कि तथागत बुद्ध की धरती कुशीनगर पर बनने वाला एयरपोर्ट भव्य एवं शानदार होगा, कुशीनगर का इतिहास अत्यंत ही प्राचीन और गौरवशाली है, मंत्री ने कहा कि कुशीनगर एक बौद्ध तीर्थस्थल है जहां गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था।
तैयारी बैठक के दौरान पुरानी ए०टी०सी० बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के उपरान्त वहां पड़े मलवे को तत्काल हटाये जाने के सम्बन्ध में नयी ए०टी०सी० बिल्डिंग के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में तथा बाउण्ड्रीवाल में कई जगह ग्रामवासियों द्वारा होल बनाकर आवागमन किए जाने में सम्बन्धित विभाग को होल तत्काल बन्द कराने के संबंध में निर्देश दिए।
इसके साथ ही पुराने टर्मिनल बिल्डिंग के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्राति-शीघ्र पूर्ण कराने के सम्बन्ध में राइट्स की रन-वे लाइटिग का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में।
तथा एयरपोर्ट के बाउण्ड्रीवाल के अन्दर स्थित अवरोधी तत्वों को तत्काल प्रभाव से हटाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की
मंत्री मे पुलिस /अग्निशमन कर्मचारियों की ट्रेंनिग के लिए नामांकन किये जाने के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान श्री सुरेन्द्र सिंह निदेशक, नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश, जिला अधिकारी कुशीनगर, एयरपोर्ट डायरेक्टर गोरखपुर, एयरपोर्ट डायरेक्टर कुशीनगर, कार्यकारी निदेशक राइट्स लि० एयरपोर्ट डिवीजन एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।